तेरी करुणा की घनी छाव में जी लगता है (Latest shyam bhajan)
सांवरे अब तो तेरे गांव में जी लगता है
अश्क़ रुकता नहीं आँखों में मेरी रोके से
इनका तो बस तेरे पाँव में जी लगता है
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू
मेरी हर सांस पे श्याम लिख इस तरह
मैं मिटाना भी चाहु मैं मिटा ना सकू
मुझको लूटने का दर जग के मी मैं
पांच डाकू भी संतो के रेले में
ठंगनी माया की मीठी सी बातों मैं
कभी आना चाहु तो आ ना सकू
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू
हाथ में तेरा जब तक हाथ है
मुझको छूले कोई किसकी औकात है
रास्ता अपना बदलकर के गुजर जाती है
तेरे दीवानो से तो मौत भी दर जाती है
मुझमें आजाती है हिमत हज़ार शेरों की
सांवरे जब तेरे बानो पे नज़र जाती है
श्याम प्यारे सदा तू मेरे साथ है
मैं भूलना चहु मैं भुला ना सकू
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू
श्याम संदीप को तू बना बांसुरी
नाचूँ छम छम छमा छमा
मैं धुन में तेरी
तेरा हर हुकुम प्यारे बजता रहु
तेरी झूठन मैं दिन रात खता रहु
डोर मेरी रखना तू मेरे हाथ में
तू नचाये मैं ठुमके लगता रहु
सर किसी और डा पे कभी सांवरे
मैं झुकना भी चाहु झुका ना सकू
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू !!!!
सांवरे अब तो तेरे गांव में जी लगता है
अश्क़ रुकता नहीं आँखों में मेरी रोके से
इनका तो बस तेरे पाँव में जी लगता है
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मेरी हर सांस पे श्याम लिख इस तरह
मैं मिटाना भी चाहु मैं मिटा ना सकू
मुझको लूटने का दर जग के मी मैं
पांच डाकू भी संतो के रेले में
ठंगनी माया की मीठी सी बातों मैं
कभी आना चाहु तो आ ना सकू
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू
हाथ में तेरा जब तक हाथ है
मुझको छूले कोई किसकी औकात है
रास्ता अपना बदलकर के गुजर जाती है
तेरे दीवानो से तो मौत भी दर जाती है
मुझमें आजाती है हिमत हज़ार शेरों की
सांवरे जब तेरे बानो पे नज़र जाती है
श्याम प्यारे सदा तू मेरे साथ है
मैं भूलना चहु मैं भुला ना सकू
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू
श्याम संदीप को तू बना बांसुरी
नाचूँ छम छम छमा छमा
मैं धुन में तेरी
तेरा हर हुकुम प्यारे बजता रहु
तेरी झूठन मैं दिन रात खता रहु
डोर मेरी रखना तू मेरे हाथ में
तू नचाये मैं ठुमके लगता रहु
सर किसी और डा पे कभी सांवरे
मैं झुकना भी चाहु झुका ना सकू
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा ना सकू !!!!
0 comments:
Did you like these bhajans ? Write here few lines..