हे !जोगेश्वर हे ,महेश्वर
हे शिव शम्भू हे शिव शंकर
तुम हो दिन दयाल हे भोले
दया करो हम सब भक्तों पर
दया करो हम सब भक्तों पर
तेरा ही हम ध्यान है करते
तेरा ही हम गुणगान है करते
करते है हम तेरी प्रशंसा
करते है हम तुमसे आशा
तुम हो सारे जग के दाता
तुम हो सरे जग के विधाता
तुम हो इस जग के सृजन हारे
खेल ये सब रचे तुम्हारे
तुम ही धरा हो
तुम ही धरातन
तुम से ही वायु, अग्नि ,जल ,थल
ये सब माया प्रभु तुम्हारी
तुमने रची सृष्टि सारी
जग के कण कण में तुम ब्यापक
तेरे आगे सब नतमस्तक
सत्य ये है सत्यमेव तुम्ही हो
देवो में महादेव तुम ही हो !!!!
हे शिव शम्भू हे शिव शंकर
तुम हो दिन दयाल हे भोले
दया करो हम सब भक्तों पर
दया करो हम सब भक्तों पर
तेरा ही हम ध्यान है करते
तेरा ही हम गुणगान है करते
करते है हम तेरी प्रशंसा
करते है हम तुमसे आशा
तुम हो सारे जग के दाता
तुम हो सरे जग के विधाता
तुम हो इस जग के सृजन हारे
खेल ये सब रचे तुम्हारे
तुम ही धरा हो
तुम ही धरातन
तुम से ही वायु, अग्नि ,जल ,थल
ये सब माया प्रभु तुम्हारी
तुमने रची सृष्टि सारी
जग के कण कण में तुम ब्यापक
तेरे आगे सब नतमस्तक
सत्य ये है सत्यमेव तुम्ही हो
देवो में महादेव तुम ही हो !!!!
0 comments:
Did you like these bhajans ? Write here few lines..