आज है जग राता माँ को मना लेना (रिज़ा खान ,बाली ठाकरे, माँ दुर्गा सांग २०१७ )
आज है जग राता माँ को मना लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना
आज है जग राता माँ को मना लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना
मिलेगा जो माँगोगे तुमको नहीं कोई संका
सारी दुनिया में बजता है माई का डंका
मिलेगा जो माँगोगे तुमको नहीं कोई संका
सारी दुनिया में बजता है माई का डंका
माई के दर पे... मेरे माई के दर पे ज्योत जली है
शेरावाली के दर पे ज्योत जली है
सर को झुका लेना
शेरावाली के दर पे ज्योत जली है
सर को झुका लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
ये है मेहरा वाली मैया सबको खिलाती है
बिछड़े हुए सभी को मैया पल में मिलाती है
ये है मेहरा वाली मैया सबको खिलाती है
बिछड़े हुए सभी को मैया पल में मिलाती है
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
ये है मेहरा वाली मैया सबको खिलाती है
बिछड़े हुए सभी को मैया पल में मिलाती है
ये है मेहरा वाली मैया सबको खिलाती है
बिछड़े हुए सभी को मैया पल में मिलाती है
माई के दर पे... मेरे मई के दर पे ज्योत जली है
शेरावाली के दर पे ज्योत जली है
सर को झुका लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
चिंत पुरनि मैयाजी सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुये सभी को मैया बजी जिताती है
चिंत पुरनि मैयाजी सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुये सभी को मैया बजी जिताती है
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना !!!!
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
चिंत पुरनि मैयाजी सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुये सभी को मैया बजी जिताती है
चिंत पुरनि मैयाजी सबकी चिंता मिटाती है
हारे हुये सभी को मैया बजी जिताती है
हे जाग सुनाये। .. जाग सुनाये।
हे जाग सुनाये। .. जाग सुनाये माँ की महिमा
तू संग में गा लेना!!!
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेनाअरे बहना जी जरा ताली बजा लेना
अरे भैयाजी जरा ताली बजा लेना
अरे बहना जी जरा ताली बजा लेना !!!!
0 comments:
Did you like these bhajans ? Write here few lines..