मात अंग चोला साजे (महेन्दर कपूर ,न्यू माँ दुर्गा सांग )
हर एक रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो
ज्योति दिन रैना जागे
हे माँ.... हे माँ.... हे माँ....
तू ओहड़े लाल चुनरिया
गहनों से करे सिंगार
शेरो पर करे सवारी तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज भरे दो नैना
तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे सीष झुकाये
क्या निर्बल क्या बलवान
हे माँ शेरावालिये, पहाड़वालिये ,हे माँ ,हे माँ
तेरे ही नाम का माता
जगत में डंका बाजे
हे माँ.... हे माँ.... हे माँ....
ऊँचा है मंदिर तेरा ऊँचा तेरा स्थान
दानी क्या कोई दूजा माँ होगा तेरे समान
जो आये श्रद्धा लेके वो ले जाये वरदान
हे माता तू भक्तों के दुःख सुख का रखे ध्यान
ओ लाटा वालिये। ....... शेरावालिये। ..... पहाड़वालिये। ....
मेहरावलिये माँ..... हे माँ.....
तेरे चरणों में आके भाग्य कैसे न जागे..... !!!
हर एक रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो
ज्योति दिन रैना जागे
हे माँ.... हे माँ.... हे माँ....
गहनों से करे सिंगार
शेरो पर करे सवारी तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज भरे दो नैना
तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे सीष झुकाये
क्या निर्बल क्या बलवान
हे माँ शेरावालिये, पहाड़वालिये ,हे माँ ,हे माँ
तेरे ही नाम का माता
जगत में डंका बाजे
हे माँ.... हे माँ.... हे माँ....
ऊँचा है मंदिर तेरा ऊँचा तेरा स्थान
दानी क्या कोई दूजा माँ होगा तेरे समान
जो आये श्रद्धा लेके वो ले जाये वरदान
हे माता तू भक्तों के दुःख सुख का रखे ध्यान
ओ लाटा वालिये। ....... शेरावालिये। ..... पहाड़वालिये। ....
मेहरावलिये माँ..... हे माँ.....
तेरे चरणों में आके भाग्य कैसे न जागे..... !!!
0 comments:
Did you like these bhajans ? Write here few lines..